Podcast

What is Podcast

YouTube एक video streaming website और app है, जिस पर हम बहुत सारी वीडियो देखते हैं जो कि दूसरे youtubers द्वारा अपलोड की गई होती हैं। इसी तरह से पॉडकास्ट Audio streaming apps और websites हैं जिन पर हम तरह-तरह की ऑडियो सुन सकते हैं जैसे कि stories, news, reviews, audio books, songs और भी बहुत कुछ।

Podcasts are great way of infotainment.

Enjoying Podcast

आईफोन में काफी पहले से ही पॉडकास्ट का ऐप मिला करता था। लेकिन 2017 से एंड्रॉयड के लिए अच्छे पॉडकास्ट एप्स बने हैं और अब तो गूगल ने भी खुद का पॉडकास्ट एप लांच कर दिया है।

यूट्यूब की तरह ही इसमें भी आपको बहुत सारे चैनल्स मिलेंगे जिसे आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

आगे हम आपको कुछ पॉडकास्ट एप्स के बारे में बताएंगे और उन पर सुनने लायक कुछ अच्छे एपिसोड के बारे में भी बताएंगे।

Best podcast apps

PodBean :

यह मेरा फेवरेट पॉडकास्ट एप है जिस पर मैं पॉडकास्ट सुना करता हूं। इसके फीचर्स बहुत ही अच्छे है और आपको एक चीज और बता दें कि यह गूगल पॉडकास्ट से पुराना ऐप है।

Google podcast :

पॉडकास्ट का ट्रेंड बढ़ता देख कर गूगल ने भी अपना एक पॉडकास्ट लांच किया। गूगल क्या है बहुत ही अच्छा है बहुत ही सिंपल है इसमें बहुत सारी फीचर नहीं दिए गए हैं लेकिन गूगल का official ऐप है, तो अच्छा तो होना ही है।

इसमें से आपको जो अच्छा लगे आप उसे यूज कर सकते हैं।

Some other places where you can find some podcasts :

Spotify :

यह song streaming app है लेकिन इस पर कुछ फेमस पॉडकास्ट भी आप सुन सकते हैं, तो जो लोग स्पॉटिफाई यूज करते हैं उनके लिए काफी अच्छा ऑप्शन है।

Gaana :

कुछ sound streaming apps पॉडकास्ट का ऑप्शन देते हैं जैसे कि spotify. गाना पर हिंदी के कुछ पॉडकास्ट सुन सकते हैं जैसे कि नीलेश मिश्रा की कहानियां और काफी सारे हिंदी पॉडकास्ट।

Saavn :

यह भी एक song streaming app है Gaana की तरह आप इस पर भी कुछ पॉडकास्ट सुन सकते हैं।

Librivox :

कुछ लोगों ने हमारे हिंदी यूजर्स को ध्यान में रखते हुए एप्स बनाए हैं जिनमें से librivox एक है। इसको पॉडकास्ट नहीं कह सकते, लेकिन इस पर आपको बहुत सारी हिंदी ऑडियो बुक सुनने को मिल जाएगी। इसी तरह की बहुत सारी एप्स प्ले स्टोर पर मिल जाएगी।

Some good podcasts to listen :

  • Stories of Mahabharat by Sudipt Bhaumik
  • Ted Talks Daily
  • Stuff to blow your Mind
  • BBC World News
  • Aaj Tak News
  • Stuff You should Know
  • Daily Dose

And you will find your favorites by yourself once you started to listen podcasts.

टिप्पणी करे